Vivo V30e | आ गया वीवो का सबसे सुंदर मोबाइल

वीवो का यह 5g मोबाइल अपने शानदार और दमदार लुक की वजह से यह भारतीय बाजार में अपनी एंट्री ले रहा है। इसलिए यह काफी चर्चा में है। वीवो ने अपना नया फोन यानी Vivo V30e लॉन्च करने वाला है। इस मोबाइल में हम लोगो को बहुत ही कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले है। पिछले ही महीने में वीवो ने अपना Vivo V30 5g सीरीज लॉन्च कर दिया था। यह मोबाईल इसी मोबाईल का अपग्रेड वर्जन मान सकते है। तो आइए जानें की किस वजह से ये मोबाइल काफी चर्चा में आ रहा है।

Vivo V30e

Vivo V30e हाईलाइट्स

  • Display – 6.8 inch AMOLED Screen 120Hz Refresh rate
  • Camera – 50 MP dual Rear camera with OIS
  • 50MP Front Camera
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 chipset
  • Ram – 8GB primery Ram +8GB virtual Ram with 256GB ROM

Vivo V30e Display | डिस्प्ले

Vivo के इस मोबाईल में शानदार डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाईल का डिस्प्ले 6.8 इंच का है, और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जिसकी वजह से डिस्प्ले काफी स्मूथ तरीके से चलता रहेगा। रिल्स देखने के लिए यानी स्क्रोल करने के लिए काफी अच्छा रिफ्रेश रेट देता रहेगा। डिस्प्ले पूर्ण तरीके से एमोलेड है। इसलिए वीडियो स्ट्रीमिंग करने में मजा आयेगा

Vivo V30e Performance | परफॉर्मेंस

इस मोबाइल में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट है। जो को एक अच्छा अच्छा प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क में अच्छे से अच्छे तरह काम करता है। प्रोसेसर की वजह से मल्टीटास्किंग अच्छी तरह से हो पाती है। यह प्रोसेसर इस मोबाइल में कैसा काम करेगा यह देखने को मिलेगा

Vivo V30e Camera | कैमरा

विवो के इस मोबाइल में कंपनी ने 50 Mp का आगे का कैमरा सेल्फी लेने को दिया है। ये कैमेरा EYE AF फीचर्स से काम करता है। इसकी वजह से फोटो काफी हद तक क्लियर आ सकती है। मोबाइल का पीछे का कैमरा भी 50 MP का डुअल कैमरा दिया है जिसके साथ फ्लैशलाइट भी है पीछे का कैमरा OIS सपोर्टेड है। जिसकी वजह से वीडियो स्टेबिलिटी आएगी

Vivo V30e Battery | बैटरी

स्मार्टफोन में वो ने 5500 MAH की बैटरी दी गई है। लेकिन इतनी दमदार बैटरी होने के बावजूद फोन काफी स्लिम डिजाइन है। यह बिल्कुल लाइट वेट है कि यह बैटरी फास्ट चार्ज हो जाती है ऐसा कंपनी का दावा है यानी यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है

Vivo V30e Ram & Rom | स्टोरेज

मोबाइल में 8GB ram के साथ 128GB की स्टोरेज मिल सकती है। और इससे बड़ा वाला वेरिएंट भी मिल सकता है जो की 256 GB हो सकता है। मोबाईल में 8GB तक की एक्स्ट्रा रैम भी बढ़ा सकते है। जिसकी मदद से स्टोरेज 1tb तक बढ़ाने में मदद मिलेगी मोबाइल में ड्यूल सिम के साथ 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है मोबाइल चार्ज करने के लिए टाइप सी की केबल दी जाएगी 

Vivo V30e Price in India | मोबाइल की कीमत

इस मोबाइल की कीमत अभी तक विवो ने बताई नहीं है। लेकिन कुछ हमारे सूत्रों के अनुसार इस मोबाइल की संभाव्य कीमत 29,990 रू से स्टार्ट हो सकती हैं। जिसमें इसका बेस मॉडल 8GB रैम के साथ128 GB स्टोरेज मिल सकता है और इसके ऊपर का मॉडल की कीमत लगभग 35,999 रू तक जा सकती है जो की 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलेगा, इसी तरह की ताजा अपडेट के लिए khabarupdates.in से जुड़े रहिए ।

Vivo V30e Launch Date | लॉन्च

यह मोबाइल 31000 से कम कीमत पर बाजार में आता है तो यह काफी अच्छा मोबाइल रहने वाला है जो इस प्राइस रेंज पर होगा अगर इसकी बिल्ड क्वालिटी के बारे में बताया जाए तो यह इसका डिजाइन की वजह से बहुत सुंदर दिखता है 5500 mAh के बैटरी के साथ यह लंबे समय तक अपना फोन चला सकते हैं।

विवो का यह मोबाइल 2 मई 2024 को दोपहर 12:00 बजे अपने खुद के वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा लॉन्च से पहले वो ने इस मोबाइल के तस्वीर प्रकाशित किए थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Z9x 5G Price in India | Full Specs & Review, Price – 11,999