KKR vs DC
हेलो दोस्तों आज हम आपको केकेआर वर्सिस डीसी जो 29 अप्रैल 2024 को होने वाले मैच के बारे में बताने जा रहे हैं,

KKR vs DC : पिच रिपोर्ट
आज का होने होने वाला आईपीएल मैच डीसी वर्सेस केकेआर है जो आईपीएल 2024 का 47 वा मैच है, यह मैच ईडन गार्डन में खेलने जाने वाला है, यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि नंबर दो के लिए लड़ाई होने जा रहे हैं अभी कोलकाता टीम दो नंबर पर है, लेकिन दिल्ली पलटवार करती है तो वह नंबर दो पर पहुंच जाएगी दोनों टीमों के पास बेटिंग में बहुत ही बेस्ट बल्ले को बेस्ट बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज है कोलकाता में काफी रन बन जाते हैं ऐसे में हाई स्कोर मैच देखने को मिल सकता है इसलिए केकेआर वर्सेस डीसी से जुड़े कुछ रोचक जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
आईपीएल 2024 का आधे से ज्यादा सीजन खत्म हो चुका है लेकिन रनों की बारिश ना थम रही है। आईपीएल 2024 की हर एक टीम बड़ा स्कोर बना रही है जैसे की 200 ढाई सौ रन आसानी से बना रहे हैं और इससे भी बढ़िया बात की यह स्कोर चेज हो पा रहा है अगर केकेआर वर्सेस डीसी का ग्राउंड पर नजर डालें तो यह आईपीएल के 91 मैच हो चुके हैं अंक बताते हैं कि यहां चेस करना आसान होता है इस ग्राउंड पर पहली पारी खेलने वाली टीम 170 से ज्यादा रन बना सकती है।
इस ग्राउंड पर 91 मैच खेले गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच 37
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच 49
पहली पारी में कितने रन बन सकते है170
हाईएस्ट स्कोर 262
KKR vs DC : आमने-सामने
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 47 व मैच खेला जा रहा है। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में केकेआर वर्सेस डीसी के कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं इनमें से 17 में मुकाबला दिल्ली कैपिटल ने जीते हैं। और एक मुकाबले का रिजल्ट आया ही नहीं बारिश की वजह से, यह इन दोनों टीमों में भारी मुकाबला होता है। दोनों ही टीम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर करते दिखाई देते हैं। इस सीजन में इन दोनों के का आमना सामना एक बार हो चुका है जिसमें कोलकाता ने 106 रनों से जीत चूके थे।