Honda shine 2024 – price, specifications, mileage, performance

Honda shine 2024 – price, specifications, mileage, performance – होंडा शाईन भारत मे काफी प्रसिद्ध मोटरसायकल निर्माता हैं । जॉकी फ्यूल एफिशिएंसी का दूसरा नाम है, दरअसल आप सभी को जैसे कि मालूम है, होंडा शाइन 125 सीसी के रूप में आप सभी से परिचित है।

honda,s new shine bike – होंडा की new मोटरसायकल शाईन

यह बाइक होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर भारत के द्वारा बनाई जाती है। होंडा एक जापानी टेक्नोलॉजी पर चलने वाली कंपनी है। जो जापानी कंपनी है जो की दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता में से एक है यह कंपनी टेक्नोलॉजी और अच्छी क्वालिटी के लिए जानी जाती है। भारत में होंडा कंपनी की शुरुआत 1957 में हुई थी।

Honda shine 2024

होंडा कंपनी की शाइन – Honda shine bike

इंडिया में होंडा सीबी शाइन एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। कंपनी ने भारत में यह मोटरसाइकिल 2006 में पहली बार लॉन्च की थी। तब से लेकर आज तक इस बाइक का क्रेज ज्यादा है। यह बाइक इस कंपनी की टॉप सेलर में से एक है, यह इस बाइक को होंडा कंपनी ने फैमिली कंफर्ट मोटरसाइकिल के तौर पर लॉन्च किया था। जो कि रोजमर्रा की कंफर्ट के लिए डिजाइन की गई थी। अगर आप भी कंफर्ट मोटरसाइकिल की खोज में हो तो शाइन एक बढ़िया बाइक हो सकती है।

आकर्षक डिजाइन -Honda shine design

होंडा शाइन भारत में एक एक क्लासिक कंफर्ट डिजाइन की गई मोटरसाइकिल है। इस बाइक की डिजाइन करते वक्त इसमें बाइक चलाने वाले पर ज्यादा फोकस किया गया है। मतलब इस बाइक पर बैठने वाले के बारे में काफी ज्यादा सोचा गया है। काफी हद तक इस बाइक पर कैसे कंफर्ट आए इस पर ध्यान दिया गया है। इस बाइक में आपको ऑफ रोड रीडिंग पोस्चर मिलेगा जो की रिलैक्स और कमांडिंग रोड पर व्यू की पुष्टि करेगा इस बाइक में आपको हैलोजन हेडलाइट हेड लैंप मिलता है, जो की बाइक को रात के अंधेरी सफर करने में बढ़िया और साफ रोड व्यू मिल सके। इसके अलावा इस बाइक के इंडिकेटर इसके आगे वाले साइड में इंटीग्रेटेड मिलते हैं।

दमदार परफॉर्मेंस – Honda shine performance

होंडा कंपनी की शाइन आप सभी को bs6 इंजन में देखने को मिल जाती है। यह एक 123.94 सीसी का इंजन है। जो कि इसकी यानी बाइक की पावर के लिए जाना जाता है। इस बाइक में आप सभी को 10.74 स की पावर 7000 आरपीएम पर देखी जाती है इसके अलावा इस बाइक में 11 एमएम की पिक स्टार्क 6000 आरपीएम पर दिया है। इस बाइक में आपको 55 किलोमीटर पर हौर तक बढ़िया माइलेज देखने को मिलता है बाइक में 10.5 लीटर की पेट्रोल भरने के लिए टैंक दिया गया है। यह इस बाइक की टॉप स्पीड 96 kmph हौर तक देखने को मिल जाती है।

new honda shine

Honda shine bike mileage – बढ़िया माइलेज

engineBS6, 123.94 cc
power10.74 PS @7000 rpm
tork11 Nm @6000 rpm
mileage55 kmph

Honda shine bike 100cc 2024 – लोकप्रिय मोटरसाइकिल

इंजन
इसमें 98.98 सीसी, 4 स्ट्रोक एसआई इंजन मिलता है। इसका इंजन ई20 और ओबीडी 2 कंप्लायंट को सपोर्ट करती है। 7.38 हॉर्स पावर मिलता है, जो Hero Splendor औरHF Deluxe से 0.6 एचपी कम है। पर इसका 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क इन दोनों के समान है।

चलाते समय 65 की स्पीड के बाद आपको हल्के फूल्के वाइब्रेशन महसूस होगा, वहीं जब आप 70 की स्पीड क्रास करते हैं तो आपको ब्राइबेशन सही ढंग से समझ में आएगी। अगर आप मैक्सिमम 60-65 की स्पीड मेंटन रखते हैं तो आपको अच्छी माइलेज मिलेगी और इंजन रिफायनमेंट भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। 4 गियबॉक्स मिलते हैं, जो एक ही साइड लगते हैं। चढ़ाई वाली जगह पर 2 नंबर की गियर पर आसानी से पार कर ले गया। छोटा इंजन है इस वजह से आप ओवरटेकिंग के दौरान उतना क्विक रिस्पॉन्स एक्सपेक्ट नहीं कर सकते हैं।

Build quality

ब्रेकिंग के मामले में ये बाइक अच्छा रिस्पॉन्स करती है। इसमें दोनों तरह ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जो सीबीएस को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट में 130एमएम की ड्रम ब्रेक और रियर में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक मिल जाता है। सुनसान वाली सड़कों पर अगर आप 70-80 की स्पीड से इस बाइक चलाते हैं फिर भी आपको ब्रेकिंग के दौरान ज्यादा समस्या नहीं होगी। हालांकि अगर आप हाई स्पीड में हैं तो हो सकता है कि आप बाइक को सही ठंग से बैलेंस न कर पाएं। इमरजेंसी के दौरान 3 लोगों को बैठा सकते हैं, क्योंकि इसकी सीट काफी लंबी हैं। वहीं सीट हाइट 786mm की है।

किफायती कीमत – honda shine bike price 2024

होंडा कंपनी की शाइन मोटरसाइकिल एक ऑलराउंडर मोटरसाइकिल है। जो एक फैमिली कंफर्ट के लिए जानी जाती है, बाइक में आपको अच्छा लुक लुक पेट्रोल की बचत कंफर्ट और रीजनेबल कीमत का अच्छा कंबीनेशन मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल को होंडा ने अपने दूसरे मोटरसाइकिल जैसे ही अपने रीजनेबल कीमत पर लॉन्च किया है। इस बाइक की शोरूम कीमत भारत के अंदर 79,800 से शुरू हो जाती है। और टॉप वैरियंट के लिए मात्र 83,800  तक जा सकती है।

honda shine ex-showroom price –

Honda drum79,800
Disk OBDZ83,800

साथ-साथ यह भी पढ़े

इसी तरह की जानकारी पढ़ने के लिए khabarupdates.in से जुड़े रहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Z9x 5G Price in India | Full Specs & Review, Price – 11,999