Deadpool and Wolverine Movie Review In Hindi : तो दोस्तों पिछले एक डेढ़ साल से मार्वल का धंधा काफी मंदा चल रहा है। लेकिन इस साल एमसीयू की एक ऐसी मूवी आ रही है, जो की अवेंजर्स एंडगेम और स्पाइडर-मैन नो वे होम का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है क्योंकि यहां हमें मार्वल के दो बड़े कैरेक्टर्स डेडपूल और वॉल्वरिन साथ में दिखने वाले हैं। इसके अलावा मुश्किल है इसलिए आज मैं आपको सभी बातें बताऊंगा जिससे आपके लिए डेडपूल 3 देखना और समझना आसान हो जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं।

यह आर्टिकल खास उनके लिए है जो की सुपर हीरो, उसके बड़े फैन नहीं है और जिन्हें डेडपूल वॉल्वरिन या एमसीयू की कहानी नहीं पता है मैं यहां आपको एवेंजर्स मूवीस देखने नहीं बोलूंगा बल्कि मैं शॉर्ट में वह सभी डिटेल्स बताऊंगा जो की डेडपूल 3 समझने के लिए जानना जरूरी है।
Introduction : Deadpool and Wolverine
तो सबसे पहले तो मैं यह बताना चाहता हूं कि डेडपूल और वॉल्वरिन दोनों मार्वल कॉमिक्स के ही कैरेक्टर है लेकिन वह शुरू से एमसीयू यानी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शामिल नहीं थे क्योंकि वह दोनों म्युटेंट्स है। इसलिए वह सिर्फ एक्स मेन की ही फिल्म में दिखते थे। जिसका रीजन यह है कि पहले मार्वल की म्युटेंट कैरेक्टर के राइट्स फॉक्स नाम की एक कंपनी के पास थे जो की एक्स मेन की सेपरेट मूवीस बनती थी। पर कुछ साल पहले मार्वल स्टूडियो ने फॉक्स कंपनी से एक्स मेन के राइट्स वापस खरीदे। जिसकी वजह से ही अब डेडपूल की तीसरी फिल्म एमसीयू का पार्ट बनाकर रिलीज हो रही है। जिसमें और कई सारे म्युटेंट शामिल है तो अब बात करते हैं कि यह म्युटेंट और एक्स मेन क्या चीज है ?
म्युटेंट का मतलब है एक ऐसा इंसान जिस के डीएनए बाकी लोगों से थोड़ा अलग होता है। और इसकी वजह से उस इंसान के पास कोई पावर आ जाती है। और जिस दुनिया में ऐसी अजीब लोग रहते हैं वहां चार्ल्स जेवियर नाम की एक आदमी की एक खास स्कूल है जहां वह म्युटेंट्स को उनकी शक्तियों का सही इस्तेमाल करना सीखना है और उन्हें सुपर हीरो बनता है। जिससे एक्स मेन रहते हैं। वैसे तो उसे दुनिया में कई अलग-अलग पावर्स वाले इंसान हैं। लेकिन यहां लोगन नाम का एक ऐसा म्युटेंट भी मौजूद है। जिसकी शक्ति बहुत अनोखी है।
लोगन भी कहा जाता है। उसके पास खूंखार जानवरों वाली खूबियां है वह बहुत ताकतवर है। और उसके नाक कान और आंख काफी तेज है। वॉल्वरिन की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि उसके जख्म बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं और वह हमेशा जवान रहता है। मतलब वह लगभग अमर है। इसके अलावा उसकी हड्डियां एक खास मेटल से बनी है। जिसे तोड़ा नहीं जा सकता इस मेटल को ऑपरेशन के जरिए लोगन के शरीर में डाला गया है। जिसकी वजह से उसके हाथों से मेटल की क्लोज़ बाहर निकलते हैं। जो कि ऑपरेशन से पहले हड्डियों से बने थे।
वॉल्वरिन कई सालों से जिंदा है। और उसकी अब तक बहुत सारी मूवीस आ चुकी है। लेकिन 2017 की लोगन उसकी आखिरी मूवी थी। उसे फिल्म में एक ऐसा समय दिखाया गया है जहां वॉल्वरिन को कोई बीमारी हो जाती है। जिससे उसकी शक्तियां खत्म होने लगती है और वह बूढ़ा हो जाता है। इसी दौरान उसे एक बच्ची मिलती है। जिसे लोगन के डीएनए से बनाया गया था। मतलब वह जेनेटिकली उसकी बेटी ही थी। जिसके पीछे कुछ बुरे लोग पड़ी थी। उसे लड़की को बचाने के लिए लोगन ने अपनी जान दाव पर लगा रहता है। और वह अपने जैसे दिखने वाले एक क्लोन के हाथों मारा जाता है। यहां खत्म होती है वॉल्वरिन की कहानी।
अब बात करते हैं डेडपूल की इस कैरेक्टर का असली नाम है वेड विल्सन जो कि पहले एक आम इंसान था लेकिन फिर उसे कैंसर हो जाता है। और जब वेड अपनी बीमारी का इलाज करने जाता है, तो वह एक म्युंटेंट बन जाता है। उसके पास अब वॉल्वरिन की तरह ही हीलिंग पावर आ गई थी यानी वह किसी भी चोट से ठीक हो सकता है। और नई बॉडी पार्ट्स उगा सकता है डेडपूल एक एंटी हीरो है। मतलब वह अच्छे काम तो करता है। लेकिन उसके काम करने का तरीका बहुत खतरनाक है, अलावा फाइटिंग स्किल में भी बहुत एक्सपर्ट है। वह काफी अच्छी तरह तलवार और बंदूक की चलता है।
डेडपूल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह यह जानता है, कि वह फिक्शनल कैरक्टर है, मतलब वह कॉमिक्स या मूवी का किरदार है डेडपूल की अब तक दो फिल्म रिलीज हुई है। लेकिन वेड विल्सन, अपनी खुद की फिल्म में आने से बहुत पहले एक एक्शन मूवी में भी दिखे चुका है जो की है 2009 की एक्स मेन ओरिजंस वॉल्वरिन पर उसे फिल्म में डेडपूल अपने कॉमिक वाले लोक में नहीं दिखा था, बल्कि वहां वह एक अलग तरह के विलेन के रूप में नजर आया लेकिन फिर 2016 में डेडपूल की सेपरेट मूवी ए जहां उसकी एक प्रॉपर ओरिजिन स्टोरी और उसका असली रूप दिखाया गया ।
उसके बाद 2018 में डेडपूल का सेकंड पार्ट आया जहां वेट की गर्लफ्रेंड मर जाती है और उससे वह दुखी होकर मरने की कोशिश करता है। लेकिन वह अपनी पावर की वजह से मर नहीं पता। उसे फिल्म में केवल नाम का एक कैरेक्टर था जिसके पास एक टाइम मशीन थी और वह अतीत में एक बच्चे को मारने आया था तब डेडपूल उस बच्चे को बचाता है । और मूवी के एंड में वह केवल की टाइम मशीन से अपनी गर्लफ्रेंड को जिंदा कर लेता है। यह सब तो ही वॉल्वरिन और डेडपूल की हिस्ट्री।
अब बात करते हैं कि यह दोनों एमसीयू से कैसे कनेक्ट होते हैं डेडपूल की तीसरी फिल्म सिर्फ नाम के लिए ही एमसीयू से नहीं जोड़ी है बल्कि इसका एमसीयू से बहुत बड़ा कनेक्शन है। इस मूवी में टी वी ए है। यानी टाइम वैरियेंस अथॉरिटी नाम की एक ऑर्गेनाइजेशन मौजूद है। जिसे हमने पहले लोकी सीरीज में देखा था। इस आर्गेनाइजेशन का काम है मल्टीवर्स यानी कई सारे ब्रह्मांड को सुरक्षित रखना ।
जिसके लिए वह पहले ऐसी टाइमलाइन यानी यूनिवर्स को डिलीट करते थे। जिसमें कैन द कॉन्करेंट नाम का एक बड़ा आदमी रहता था। लेकिन बाद में लौकी ने अपनी पावर से एक नए तरह का मल्टीवर्स बनाया और अब टी वी ए वाले उस पर नजर रख रहे हैं। और वह टाइमलाइन को डिलीट करने की बजाय सिर्फ कैन को मार रहे हैं। डेडपूल 3 में यह दिखाया जाएगा कि टी वी ए वाले वेड विल्सन से मदद मांग रहे हैं। क्योंकि मल्टीवर्स खतरे में है जिसे सिर्फ डेडपूल ही बचा सकता है। और क्योंकि अभी वेड की दुनिया भी खतरे में है। इसलिए वह टी वी ए की मदद करने को तैयार हो गया क्या है।
इसी वजह से डेडपूल ने यहां उसे अपना पार्टनर बना लिया है। पर अब सवाल आता है, कि जब वॉल्वरिन 2017 की लोगान मूवी में मर गया था तो फिर वह इस फिल्म में कैसे जिंदा हो गया तो इसका जवाब है, कि यह वह वाला वॉल्वरिन नहीं है, जो की लोगान मूवी में मरा था । यह मल्टीवर्स की किसी और दुनिया का वॉल्वरिन है। जो कि अपनी दुनिया में हार के काफी दुखी हो गया था । लेकिन डेडपूल ने उसे अपना साथ देने के लिए मना लिया है। और अब वह दोनों अपना मिशन पूरा करने के लिए एक ऐसी जगह आ गए हैं जहां पूरे मल्टीवर्स का कचरा भरा हुआ है।
यह जगह है वर्ल् जिसे हमने लोकी सीरीज में देखा था। यहां पर टी वी ए वालों की डिलीट की हुई चीज लोग और यूनिवर्स पहुंच जाते हैं वर्ल् में एलॉय नाम का एक राक्षस भी रहता है। जो कि किसी भी चीज को खाकर खत्म कर सकता है। और क्योंकि वर्ल् में हर यूनिवर्स का सामान और लोग आते हैं इसलिए यहां हमें एक्स मेन मूवीस के कई सारे पुराने कैरेक्टर्स भी दिखेंगे बल्कि यहां एक ही कैरेक्टर के कई वेरिएंट्स मतलब एक इंसान के दूसरे यूनिवर्स वाले रूप भी देखेंगे।
वर्ल्ड में डेडपूल और वॉल्वरिन का सामना होगा कसैंड्रा नवा नाम की एक खतरनाक म्युंटैंट से जो की चार्ल्स जेवियर यानी प्रोफेसर एक की जुड़वा बहन है। वह पूरे वर्ल्ड पर राज करती है। और उसने कई सारे बुरे म्युटेंट्स को अपने काबू में करके रखा है। कसैंड्रा नवा ही मल्टीवर्स के लिए बहुत बड़ा खतरा है जिसे डेडपूल और वॉल्वरिन रोकने यहां आए हैं। अब देखना यह है, कि वह दोनों अपने मिशन में सफल हो पाते हैं या नहीं।
Budget Of Deadpool and Wolverine :
इस फिल्म को बनाने में जितना पैसा खर्च हुआ है, उतने में तो कुछ छोटे देश की जीडीपी आ जाती है। जी हां, इस फिल्म का बजट था 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1675 करोड़ रुपये। इसे 25,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। सिर्फ भारत में ही इसे 1600 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।
Movie Review | डेडपूल एंड वूल्वरिन |
कलाकार | रयान रेनॉल्ड्स , ह्यू जैकमैन , एम्मा कोरिन , मैथ्यू मैकफेयदेन , जॉन फैवेरियू , मोनिका बकारिन , रॉब डेलाने , लेसली उग्गम्स , एऱन स्टैनफोर्ज और करन सोनी |
लेखक | रयान रेनॉल्ड्स , रहेट रीस , पॉल वरनिक , जेब वेल्स और शॉन लेवी |
निर्देशक | शॉन लेवी |
निर्माता | कैविन फैगी |
रिलीज | 26 जुलाई, 2024 |
तो दोस्तों यह थी डेडपूल 3 मूवी के बारे में कुछ इनफॉरमेशन और फैक्ट्स अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करिए और ऐसी ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल के लिए khabarupdates.in से जुड़े रहिए।