नमस्कार दोस्तो, आज यानी 1 मई 2024 को आईपीएल 2024 का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होने जा रहा हैं, जो की सीएसके वरसेज पीबीएसके इन दोनों टीमों में होने वाला हैं। जो की एम चिदंबरम स्टेडियम पर होने जा रहा है। दोनों टीम में काफी रोमांचक तरीके से मैच का सामना देखने को मिलेगा।
CSK vs PBSK | चेन्नई में आमने – सामने होंगे दोनों किंग्स

CSK vs PBSK match | सीएसके vs पीबीएसके का मैच –
आज का आईपीएल मैच सीएसके और पीबीएसके के बीच इन दोनो टीमो में खेला जाएगा। ये दोनो टीम स्टेडियम चिदंबरम मे एक दूसरे के आमने सामने भिड़ेंगी । ये दोनो टीम अपने पिछले मैच बहुत ही अच्छे तरीके से जीतकर यहां तक पहुंचे हैं। सीएसके और पीबीएसके ये दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने सामने होंगी। सीएसके अपना पिछला मैच सनरायजर्स हैदराबाद से मुकाबला करके और 78 रन की जीत हासिल करके यहां तक पहुंचे है। और दूसरी तरफ पीबीएसके अपना पिछला मैच केकेआर से 8 विकेट से जीतकर यहां तक पहुंचे हैं।
ऋतुराज गायकवाड के नेतृत्व में खेलने वाली सीएसके इस सीजन में अब तक 9मैच खेलकर उन में से 5 मैच जीत चुकी है। और प्वाइंट टेबल पर 4 थे स्थान पर है। प्ले ऑफ की तरफ ले जाने वाली हर एक मैच रोमांचक होती जा रही है। और दूसरी तरफ पीबीएसके ने 9 मैच में से केवल तीन मैच जीते है। और आठवें स्थान पर हैं। ऐसे में पीबीएसके एक और कदम आगे बढ़ने के लिए प्रयास जरूर करेगी।
CSK vs PBSK pitch report | कैसा रहेगा चेपोक स्टेडियम की पिच –
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर को मददगार रहेगी। यह इस ग्राउड पे बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कत हो जाती है, ये पिच काफी स्लो है इसलिए यहा पर रन ज्यादा नहीं हो पाते है।
इस पिच पर अब तक 82 मैच खेले जा चुके है। इस मे से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 29 मैच जीते है। जबकि दूसरी गेंदबाज करने वाली टीम ने 53 मैच जीते है।
CSK vs PBSK playing eleven | CSK और PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन –
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), M.S धोनी, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, शेख रशीद, मोईन अली, अरावेल्ली अवनीश, शिवम दुबे, आरएस हांगरगेकर, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा, शारदुल ठाकुर और समीर रिज्वी.
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा,आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शिवम सिंह, क्रिस वोक्स, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, तनय त्यागराजन और रिली रोसेयु.
CSK vs PBSK where i can watch ? | कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?
IPL 2024 लिग की लाइव कमेंट्री आप Star Sports चैनल पर देख सकते हैं. अगर आप अंग्रेजी में IPL का 17वां सीजन का लाइव कमेंट्री देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD पर जा सकते हैं, जबकि हिंदी में कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर जा सकते हैं. साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में IPL मैच की लाइव कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अन्य रीजनल चैनल को विजिट कर सकते हैं.
वहीं आप अपने मोबाइल फोन पर IPL 2024 मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. दर्शक जियो सिनेमा पर IPL का लाइव-स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा IPL 2024 से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स जानने के लिए आप khabarupdates.in को भी विजिट कर सकते हैं